युवाओं के आत्मविश्वास को मजबूत बनाता है स्किल परीक्षण-लोढा
राज्य संगठन आयुक्त लोढा ने किया राज्य पुरस्कार अभिशंषा शिविर का अवलोकन
जोधपुर,युवाओं के आत्मविश्वास को मजबूत बनाता है स्किल परीक्षण- लोढा।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जोधपुर मण्डल के तत्वाधान में विठ्ठलेश स्काउट वन चौपासनी में आयोजित तीन दिवसीय राज्य पुरस्कार रोवर रेंजर अनुशंसा शिविर का अवलोकन करते हुए राज्य संगठन आयुक्त सुयश लोढा ने कहा कि प्रतिवर्ष योग्यता वृद्धि के दौरान किए गए स्किल परीक्षण युवाओं के आत्मविश्वास को मजबूत बनाता है। यही विश्वास रोवर रेंजर्स को आपात कालीन समय में समाज के मध्य अपनी भूमिका निभाने के लिए सक्षम बनाता है।रोवर रेंजर योग्यता वृद्धि के लिए आयोजित इस शिविर में सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबू सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में बाड़मेर, जैसलमेर,जालौर,जोधपुर,पाली और सिरोही से 175 रोवर एवं 68 रेंजर्स ने भाग लिया। जिनकी स्किल एवं सेवा कार्यों की जांच राज्य एवं मण्डल मुख्यालय द्वारा नियुक्त परीक्षकों द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें – शनिवार को 21प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
शिविर निरीक्षण के दौरान आयुक्त लोढ़ा ने रेंजर्स की मुख्य परीक्षक एवं सर्कल ऑर्गेनाइजर निशु कंवर,लीडर ट्रेनर किशोर देवी,सीओ स्काउट नरेंद्र खोरवाल,लीडरट्रेनर शंकरसिंह दहिया, प्रभु प्रजापत सहित रोवर रेंजर से केंद्र पर उपलब्ध संसाधनों के साथ आवास,सैनिटेशन व अन्य शिविर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भौतिक व्यवस्थाओं के विकास एवं समुचित उपयोग के निर्देश दिए।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews