बस में यात्री के बैग से छह तोला सोने की चेन और दस्तावेज पार
जोधपुर,शहर के भदवासिया स्थित पुराहितों का बास में रहने वाले एक फ्रूट व्यापारी के बैग में रखा एक अन्य बैग पार हो गया। इस बैग में छह तोला सोने की चेन,आधार कार्ड के साथ अन्य दस्तावेज थे। पीडि़त पाली से जोधपुर बस में आया था। इस बारे में अब कुड़ी भगतासनी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। संभवत: बीच रास्ते किसी ने बैग की चेन खोलकर दूसरा बैग चोरी कर लिया। पुलिस जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- अवैध वसूली के लिए पिस्तौल तानी,चलाने के लिए मांगे दस-दस हजार
भदवासिया स्थित पुरोहितों का बास निवासी कैलाश लखारा पुत्र मांगीलाल लखारा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह पाली मंडी अपने दोस्त के साथ गया गया। 5 जुलाई को वह पाली से जोधपुर के लिए बस में सवार हुआ और शताब्दी सर्किल पर उतरा था। उसके पास में एक ब्लू रंग का बैग था और उसमें एक काले रंग का बैग रखा था। यहां शताब्दी सर्किल पर उतरने पर बैग देखा तो अंदर काले रंग का बैग गायब था। इस बैग में छह तोला सोने की चेन,आधार कार्ड,दो सौ रुपयों के साथ जरूरी दस्तावेज थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है। पुलिस ने बताया कि संभवत: किसी ने पाली से जोधपुर के बीच में बैग से उसका यह एक बैग पार कर लिया है। फिलहाल जांच की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews