छह जुआरी पकड़े,12 हजार बरामद
जोधपुर, शहर की खांडा फलसा पुलिस ने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने पर छह लोगों को गिरफ्तार कर 12 हजार के करीबन रूपए बरामद किए। एसआई भंवर सिंह ने बताया कि खांडाफलसा क्षेत्र में जुआ खेलने के आरोप में कबूतरों का चौक न्यारियोंं की मजिस्द के पास रहने वाले मो. शफी, चौखा निवासी मंसूर अली, मेघवाल बस्ती सूरसागर के कुलदीप बोस, मूलियों की चौकी खांडाफलसा निवासी सरफुदीन, बंबा खान मोहल्ला के साबिर एवं नवल नगर निवासी महेंद्र वाल्मिकी को गिरफ्तार कर 11 हजार 820 रूपए जब्त किए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews