जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एकबार फिर राज्य की कानून-व्यवस्था पर प्रश्न खड़े किए हैं। सीकर की घटना पर शेखावत ने कहा कि पुलिस चौकी प्रभारी पर दलित युवती से दुष्कर्म का आरोप अत्यंत शर्मनाक और दुखद प्रकरण है। कानून का काम पीड़ित को न्याय है। कानून के रक्षकों को इस जिम्मेदारी को शोषण में बदलने से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में निरंतर अपराध हो रहे हैं। बहन-बेटियां खतरे में हैं और सरकार असंवेदनशील, उन्हें सुरक्षा नहीं आशंका मिल रही है। यह प्रकरण सरकार के संज्ञान में रहे और इसके सभी पहलुओं की बारीकी से जांच हो।
ये भी पढें – बाथरूम में युवती की संदिग्ध हालात में मौत
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews