सोमवार को भगत की कोठी से अंतिम बार चलेगी सर एम विश्वेश्वरैया एक्सप्रेस
- अतिरिक्त यात्री यातायात के लिए संचालित ट्रेन अंतिम ट्रिप के लिए सर एम विश्वेश्वरैया से होगी रवाना
जोधपुर(डीडीन्यूज),सोमवार को भगत की कोठी से अंतिम बार चलेगी सर एम विश्वेश्वरैया एक्सप्रेस।ग्रीष्मावकाश के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा प्रारंभ की गई भगत की कोठी-सर एम विश्वेश्वरैया वीकली स्पेशल ट्रेन भगत की कोठी से सोमवार को अंतिम बार प्रस्थान करेगी। ट्रेन सर एम विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन से 24 मई शनिवार को अंतिम फेरे के लिए रवाना हो रही है।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 06558, भगत की कोठी-सर एम विश्वेश्वरैया, बेंगलुरु साप्ताहिक स्पेशल 26 मई को भगत की कोठी से रात्रि 11.10 बजे रवाना होकर बुधवार अपराह्न 3.30 बजे सर एम विश्वेश्वरैया, बेंगलुरु स्टेशन पहुंच जाएगी।
उन्होंने बताया कि ट्रेन 06557 सर एम विश्वेश्वरैया,बेंगलुरु-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल 24 मई शनिवार को सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु से शनिवार सायं 7 बजे अंतिम ट्रिप के लिए रवाना होकर सोमवार अपराह्न 1.40 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी। ट्रेन 8 ट्रिप के लिए चलाई गई थी।
ट्रेन आवागमन में इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार सर एम विश्वेश्वरैया, बेंगलुरु- भगत की कोठी वीकली स्पेशल तमकुरु,अरसीकेरे,बिरूर,दावणगेरे, हावेरी,हुबली,धारवाड़,लोंडा, बेलगावी,गोकाक रोड,घटप्रभा, रायबाग,कुडचि,मिरज,सांगली, कराड,सतारा,पुणे,लोनावाला, कल्याण,वसई रोड,सूरत,वडोदरा, साबरमती,महेसाना,भीलड़ी, रानीवाड़ा,मारवाड़भीनमाल,मोदरान, जालोर,मोकलसर,समदड़ी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।