क्रिश्चियन कन्वेंशन के तीसरे दिन हुई गायन व चित्रकला प्रतियोगिता

जोधपुर,सरदारपुरा स्थित सेंट एंड्रयूज हॉल प्रांगण में 27वीं जोधपुर क्रिश्चियन कन्वेंशन के तीसरे दिन बुधवार सुबह की आराधना में भोपाल मध्य प्रदेश से आए वक्ता रेव्ह.अर्जुन सिंह एवं संध्याकालीन आराधना में इलाहाबाद से आए वक्ता रेव्ह.डा. अमिताभ रॉय द्वारा परमेश्वर के वचन पर मनन किया गया। जिसमें जोधपुर के सभी मसीही समाज के लोगों ने सहभागिता की।

singing-and-painting-competition-held-on-the-third-day-of-christian-convention

जेसीसी के प्रचार प्रसार प्रभारी डेनियल इमानुएल ने बताया कि प्रातः कालीन आराधना सत्र के बाद चित्रकला प्रतियोगिता एवं एकल व युगल गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग एवं 18 वर्ष से अधिक के प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को संध्याकालीन आराधना में इलाहाबाद के रेव्ह.डॉ अमिताभ रॉय के द्वारा बाईबल पर मनन एवं चिंतन से पूर्व बांसुरी वादन कर वातावरण को आत्मिक बना दिया। तत्पश्चात प्रभु यीशु के वचनों पर प्रकाश डाला गया। जेसीसी क्वायर द्वारा मधुर संगीत की प्रस्तुति दी गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews