युवती की इंस्टाग्राम फेक आईडी बना कर ब्लैकमेल किया
जोधपुर, शहर के जिला पूर्व इलाके में रहने वाली एक युवती को हरियाणा के सिंगर ने फेस बुक पर दोस्ती के बाद 4.50 लाख की ठगी कर ली। युवती की इंस्टाग्राम पर फेक आई बनाकर फोटो वायरल करने की धमकियां देकर ब्लैकमेल किया। पीडि़ता रात को थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया। मामला धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में दर्ज किया गया है।
जिला पूर्व पुलिस ने बताया कि एक युवती की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी दोस्ती 2019 में फेस बुक पर देव प्रजापत नाम के शख्स के साथ हुई थी।
देव प्रजापत ने खुद को हरियाणा हिसार का बताया था। वह पेशे से सिंगर था। काफी समय तक फेस बुक पर दोस्ती चलती रही। फिर एक दिन जोधपुर में मेडिकल कॉलेज में कार्यक्र में उसकी यहां पर मुलाकात हुई। बाद में इनकी दोस्ती बढऩे पर युवती ने अपनी फोटो आदि भेज दिए। युवती ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि देव प्रजापत नाम के इस शख्स ने फिर फोटो का उसकी फर्जी इस्टाग्राम आई बनाकर वायरल किए और धमकियां देकर उससे 4.50 लाख रूपए ले लिए। पैसा ऑनलाइन खाते में डाला गया। आरोपी ने उधारी की मांग करते हुए यह रूपए लिए। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया है। अनुसंधान किया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews