Doordrishti News Logo

सिंधी यूथ वेलफेयर सोसाइटी के चुनाव संपन्न

प्रेम थदानी अध्यक्ष व नरेंद्र लोकवाणी महासचिव

जोधपुर,सिंधी यूथ वेलफेयर सोसाइटी के द्विवर्षीय चुनाव रविवार 9 अप्रैल को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 11 स्थित सोसाइटी के कार्यालय में चुनाव अधिकारी गणेश बिजानी के सानिध्य में संपन्न हुए। जिसमें प्रेम थदानी अध्यक्ष,भगवान शिवलानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष,नरेंद्र लोकवाणी महासचिव,जितेंद्र आईदासानी सचिव, हरीश चंद्र कोषाध्यक्ष,मनोहर मोरदानी संयुक्त सचिव,विजय संभवानी सांस्कृतिक सचिव,हरीश परयानी संगठन सचिव,किशन एम. दासानी कार्यालय सचिव,भगवान फुलवानी ऑडिटर सर्वसम्मति से चुने गए।

ये भी पढ़ें- आकंठ तुष्टीकरण में डूबी है गहलोत सरकार-शेखावत

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: