सूने मकान से चांदी के आभूषण चोरी

जोधपुर,शहर के निकट लूणी तहसील के उत्तेसर गांव में रात के समय अज्ञात चोर एक घर से चांदी के आभूषण चोरी कर गए। लूणी पुलिस ने बताया कि उत्तेसर निवासी ओमाराम पुत्र तुलसाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि उसके घर से रात के समय अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर चांदी के तीन सिक्के,दो कांकण जोड़ी,बोडिय़ा एक नग,चांदी के छड़े की दो जोड़ी एवं अन्य छोटा मोटा आइटम चोरी कर गए। लूणी पुलिस अज्ञात चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें- मोबाइल में शार्ट सर्किट से लगी आग, युवती की मौत

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews