झोपड़े में सो रहे मजदूरों के चांदी आभूषण,लेपटॉप व मोबाइल चोरी
जोधपुर,शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में झोपड़ी बनाकर रहने वाले दो मजूदरों के डेरे से अज्ञात चोर चांदी के आभूषण,मोबाइल और लेपटॉप आदि चोरी कर ले गए। जबकि मजदूर अपने झूपें में ही सो रहे थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि श्रीराम नगर गली नंबर 4 में झोपड़े में रहने वाले कमठा मजदूर पिंटू पुत्र श्यामलाल जोगी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह मूल रूप से चितौडग़ढ़ के निम्बाहेड़ा का रहने वाला है। यहां पर कमठा मजदूरी के साथ छोटी मोटी दुकानदारी करता है। 26 अक्टूबर की रात को वह परिवार सहित झूंपे में सो रहा था। सुबह उठा तो उसके झूंपे से बैग गायब मिला। बैग में उसका लेपटॉप,चांदी की पायल जोड़ी,एक अंगूठी,दो मोबाइल थे। जिसे अज्ञात चोर बैग सहित चुरा ले गए।
ये भी पढ़ें- सुमेर पुस्तकालय के नवीन भवन के चिह्नित भूमि का निरीक्षण
इसी तरह एनसीबी कार्यालय के समीप सेक्टर 18ई चौहाबो निवासी महेंद्र पुत्र कालू ने रिपोर्ट दी कि वह यहां पर झूंपे में रहता है। अज्ञात चोरों ने रात को उसकी उपस्थिति में झूंपे से उसका मोबाइल,चांदी के पायल जोड़ी आदि चोरी कर ले गए। सेक्टर 18 ई चौहाबो निवासी हेमराज प्रजापति ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात चोर उसके ठिकाने से पानी की मोटर और अन्य सामान चोरी कर ले गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews