घर से चांदी की गिलासें व सिक्के चोरी
जोधपुर,निकटतर्वी मथानिया स्थित बड़ाबास गांव में एक मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से अलमारी में रखी चांदी की गिलासें एवं सिक्के चोरी कर ले गए। मथानिया पुलिस अब इसमें जांच कर रही है।
मथानिया पुलिस ने बताया कि बड़ाबास निवासी कमल किशोर पुत्र मुरलीधर ने रिपोर्ट दी कि गुजरी रात में अज्ञात चोर उसके मकान के ताले तोड़ कर अंदर घुसे। अलमारी में रखी पांच चांदी की गिलासें एवं 20 सिक्के चोरी कर ले गए। पुलिस अब आस पास के सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
घर के बाहर से इको कार चोरी
बासनी पुलिस ने बताया कि गणेश नगर सांगरिया निवासी नैनदास पुत्र मगदास वैष्णव की एक इको कार रात को घर के बाहर खड़ी थी। जो रात दस बजे से सुबह चार बजे के बीच चोरी हो गई। बासनी पुलिस चोर का पता लगाने में जुटी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews