जोधपुर, पाल रोड, वार्ड संख्या 14 दक्षिण के श्याम नगर स्थित पूर्वेक्षा भवन में श्याम जानकी नगर मित्र मंडली की ओर से फागोत्सव मनाया गया।

सचिव ज्योति पालीवाल ने बताया कि अध्यक्ष सरिता सिंघवी के नेतृत्व में आयोजित फागोत्सव में भजन व होरी गायक पंकज जांगिड़, अंजू गुप्ता, ज्योति पालीवाल, डिंपल चौहान और मीना ने भजनों व होरियों की मनमोहक प्रस्तुति दी जिन पर महिलाओं ने स्वांग रचकर नृत्य किया और एक दूसरे के गालों पर गुलाल मलते हुए और मुंह मीठा करा कर एक दूसरे को होली की बधाई व शुभकामनाएं दीं।

Shyam-Janaki-Nagar-Mitra-Mandali-celebrated-Phagotsav

आयोजन को सफल बनाने में जया पंवार, ममता गांधी, नीलम कंसारा, सोनिया शर्मा, नन्दिनी कंसारा, भावना भाटी, कृतिका बोराणा, रेनु राठौड़, अन्ना सोलंकी, गोगा जैन सहित सभी मित्र मंडली ने सहभागिता निभाई।