सुबह 11 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी
जोधपुर, रातानाडा मोहनपुरा स्थित श्रीपीपलेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर के ब्रह्मलीन महंत शिवचेतनगिरी महाराज के दिव्याशीष से महंत श्रीधरगिरी और मसुरिया रामद्वारा के महंत रामरतन के पावन सानिध्य में 18 मार्च से 24 मार्च तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके बैनर और पेप्लेट्स का आज मंदिर में महंत श्रीधरगिरी, संत गंगागिरी, मंदिर सत्संग समिति सदस्य शशिकांत तिवाड़ी, मीडिया प्रभारी पंकज जांगिड़ और गिरीश बोराणा की मेजबानी में विमोचन किया गया।
महंत श्रीधरगिरी महाराज ने बताया कि यह आयोजन मंदिर सत्संग समिति की वरिष्ठ सदस्या और ब्रह्मलीन महंत शिवचेतनगिरी की शिष्या शशीलता शर्मा और उनके परिजनों की ओर से स्व. होतीलाल शर्मा, गोमती देवी शर्मा, निहालचंद शर्मा तथा समस्त पितरों के कल्याणार्थ किया जा रहा है।
आयोजक शशीलता शर्मा और सुधीर शर्मा ने बताया कि 18 मार्च से आयोजित कथा का समय दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा जिसमें संत रामप्रिय दास शास्त्री कथा का संगीतमय वाचन करेगें। कथा से पूर्व 18 मार्च को सुबह 11 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा रातानाडा कृष्ण मंदिर से रवाना होकर कथा स्थल तक पहुंचेगी आयोजनकर्ता शशीलता शर्मा, सुधीर शर्मा, मंजरी शर्मा, कौशिकी, नमन और मंदिर सत्संग समिति सदस्य व्यवस्था में सहयोग देंगे।