इस्कॉन में धूमधाम से मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

जोधपुर,इस्कॉन में धूमधाम से मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में तनावड़ा फांटा स्थित राधागोविन्द मंदिर इस्कॉन में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के लिए इंटर स्कूल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष आयोजित भगवद गीता पर आधारित संस्कार शिक्षण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।स्थानीय मंदिर के अध्यक्ष सुंदरलाल ने बताया कि इस्कॉन द्वारा लगभग सभी देशों में जन्माष्टमी सबसे महत्वपूर्ण महोत्सव है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन इस्कॉन जोधपुर द्वारा श्रीराधा गोविन्द मंदिर में किया जा रहा है। महोत्सव में आईआईटी और एमबीएम के विद्यार्थियों द्वारा रोबोटिक्स के माध्यम से भगवान् की लीलाओं पर आधारित प्रदर्शनी,भक्त प्रहलाद गुरुकुल द्वारा प्रदर्शनी, कृष्णभावना भावित खेल प्रदर्शनी, भगवान की लीलाओं पर अनेक झांकियां,वैदिक ग्रन्थ प्रदर्शनी इत्यादि लगाई जाएगी। मंदिर को अलग-अलग फूलों से सजाया जाएगा एवं सभी दर्शनार्थियों के लिए सहगारी महाप्रसादम भी वितरित किया जाएगा। भगवान के दर्शन व कीर्तन के लिए पूरा दिन मंदिर खुला रहेगा।

यह भी पढें – अलग अलग स्थानों से चार बाइक चोरी

कार्यक्रम सुबह 4.30 बजे मंगला आरती से ही शुरू हो जाएंगे जिसमें श्रृंगार दर्शन सुबह 7.30 बजे व श्रीमद भागवतम कथा आठ बजे होगी। सुबह 8.30 बजे से इंटर स्कूल प्रतियोगिताएं शुरू होगी जिसमे श्लोक पाठ,नृत्य, भजन गायन,रंगोली,ड्राइंग की प्रतियोगिताएं होगी। इसके विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
मुख्य कार्यक्रम शाम 5.30 बजे शुरू होंगे जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम फैंसी ड्रेस व मटकी फोड़ प्रतियोगिता, कृष्णाज बैंड परफॉरमेंस,भक्त प्रहलाद गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा नाटिका एवं नृत्य प्रस्तुति,आईआईटी व एमबीएम कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा नाटिका का मंचन और फिर संध्या आरती सायं सात बजे होगी। कीर्तन व श्रीकृष्ण कथा रात्रि नौ बजे,संस्कार शिक्षण प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण रात्रि 9.30 बजे,भगवान श्रीराधा गोविंदजी का पंचगव्य से महाअभिषेक रात्रि 11 बजे किया जाएगा। भक्तों द्वारा भगवान को छप्पन प्रकार के भोग अर्पित किये जाएंगे एवं महाआरती मध्यरात्रि 12 बजे होगी। हर वर्ष की भांति नंदोत्सव इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद का जन्मतिथि आठ सितम्बर को धूमधाम मनाया जाएगा जिसमें कथा कीर्तन,अभिषेक व महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews