दुकान पर ई सिगरेट बेचते दुकानदार को पकड़ा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दुकान पर ई सिगरेट बेचते दुकानदार को पकड़ा।शहर के जलजोग चौराहा स्थित एक पान की दुकान पर पुलिस ने रेड देकर ई सिगरेट को अवैध रूप से बेचे जाने पर दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर पकड़ा गया। उसे बाद में छोड़ दिया गया।
शास्त्रीनगर थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि जलजोग चौराहा स्थित न्यू जैन पान भंडार पर दुकानदार द्वारा ई सिगरेट बेचने की जानकारी मिली। इस पर एसआई शैतान चौधरी मय जाब्ते के वहां पहुंचे और तलाशी में तीन ई सिगरेट को जब्त किया गया। दुकानदार आरके नगर चौहाबो निवासी गौरव भंडारी के खिलाफ केस बनाया गया।
