फ्री पटाखे नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट,केस दर्ज

जोधपुर,फ्री पटाखे नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट,केस दर्ज। शहर के माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र में एक दुकानदार ने फ्री में पटाखे देने से इंकार कर दिया। कुछ युवकों ने मिलकर दुकानदार से मारपीट कर डाली। पीडि़त दुकानदार की तरफ से अब पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें – केंद्रीय कारागार में मिला सिम कार्ड

माता का थान पुलिस ने बताया कि ऋषिकेश नगर न्यू नागौर रोड निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह देवड़ा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि रामसागर चौराहा माता का थान क्षेत्र में पटाखों की दुकान लगाई हुई थी।

जहां पर 1-2 नवंबर को उसकी दुकान पर प्रिंस,रोहित तेजी,मुकुल भाटी,मनीष मावली,रितिक आदि आए और पटाखों की मांग की। पटाखों के संबंध में पैसे की बात कहने पर फ्री में देने को बोला। बाद में यह लोग मारपीट पर उतारू हो गए।