जोधपुर, जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) जोधपुर के जिला अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार शेरुद्दीन खान को मनोनीत किया गया है जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के प्रदेशाध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल के निर्देश पर जार के जोधपुर संभाग सयोजक मधुभाई रामदेव ने (जार) की गतिविधियों को सक्रिय किये जाने हेतु संगठन के संविधान में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए खान को इस पद पर मनोनीत किया है। उन्हें जल्द ही जोधपुर शहर व देहात की कार्यकारणी घोषित करने के भी निर्देश दिए है। ज्ञात रहे की वरिष्ठ पत्रकार शेरुद्दीन खान पिछली 25 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी लगातार सेवाएं दे रहे हैं। प्रिंट मीडिया के अलावा वे राष्ट्रीय स्तर के न्यूज़ चैनल से भी जुड़े हुए हैं। राष्ट्र व समाज हित में उनके कई लेख विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में भी छप चुके हैं। उनकी साफ छवि व निष्पक्ष पत्रकारिता के कारण उन्हें इस पद पर मनोनीत किया गया है।
जार के जोधपुर जिला अध्यक्ष पद पर शेरुद्दीन खान मनोनीत

ByEditor in Chief- RS Thapa
Apr 7, 2021 ##जोधपुर, ##नियुक्ति, ##पत्रकार, #जर्नलिस्टस_एसोसिएशन_राजस्थान, #जार, #मनोनीत