गोचर भूमि पर पट्टों का विरोध कर रहे गोभक्तों को शेखावत का समर्थन

दिल्ली, सीकर में गोचर भूमि पर पट्टे जारी करने के आदेश का विरोध कर रहे गोभक्तों को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का समर्थन मिला है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री ने बयान दिया कि गहलोत जी गोचर भूमि के पट्टे बांटने से पहले गोभक्तों की बात सुनें। उनसे सादर द्विपक्षीय वार्ता करें। गोचर भूमि हमारी संस्कृति और परंपरा से जुड़ा हुआ विषय है, जिस पर एकतरफा निर्णय नहीं लिया जा सकता। यह समाज की बनाई पीढ़ियों पुरानी व्यवस्था की अवहेलना भी है। उन्होंने कहा कि सरकार को विचार करना ही होगा। मेरा समर्थन गोभक्तों, सेवकों और गोवंश पालकों के साथ है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews