युवा बैडमिंटन स्टार संस्कार सारस्वत के प्रशिक्षण का आर्थिक भार वहन करेंगे शेखावत
जोधपुर, सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राष्ट्रीय खेल परिदृश्य में जोधपुर की नई चमक मास्टर संस्कार सारस्वत को ऑल इंडिया अंडर-17 ब्वॉयज सिंगल बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने की शुभकामनाएं दी हैं। शेखावत ने संस्कार के प्रशिक्षण का आर्थिक भार वहन करने का निर्णय लिया है।
अपने संदेश में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संस्कार अपने वर्ग में भारत के नंबर एक खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनकी उपलब्धि पूरे प्रदेश विशेषकर हम जोधपुर वासियों के लिए गर्व और उल्लास का विषय है। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही मास्टर संस्कार से मुलाकात करेंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews