जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और अन्य व्यवस्था को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं। सोमवार सुबह केंद्रीय मंत्री ने रेलवे अस्पताल का दौराकर बेड संख्या बढ़ाने की संभावनाओं को देखा। वे राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान भी पहुंचे और 120 बेड के आइसोलेशन सेंटर को अंतिम रूप देने में जुटे रहे।

Shekhawat visits railway hospital with DRM

 

रेलवे अस्पताल में मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने केंद्रीय मंत्री शेखावत को रेलवे अस्पताल में उपलब्ध बेड, चिकित्सा सुविधाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर विस्तार से जानकारी दी। डीआरएम पाण्डेय ने ऑक्सीजन और इंजेक्शन की उपलब्धता में आ रही परेशानी से भी अवगत करवाया। शेखावत ने तत्काल जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह से बात की और रेलवे अस्पताल में ऑक्सीजन और रेमेडिसिवर इंजेक्शन नियमित रूप से व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Shekhawat visits railway hospital with DRM

शेखावत ने अस्पताल में बेड की क्षमता बढ़ाने के संबंध में विचार- विमर्श किया। डीआरएम ने कहा कि अस्पताल में बेड की संख्या 100 तक की जा सकती हैं। शेखावत ने कहा कि यहां पर जो भी जरूरत हो, उसे पूरा करेंगे। चीफ मेडिकल ऑफिसर पेरूमल यूके ने अस्पताल में गंभीर हालत वाले मरीजों के बारे में जानकारी दी।

Shekhawat visits railway hospital with DRM

शेखावत ने डीआरएम के आग्रह पर एक गंभीर मरीज को एम्स में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। एनडब्ल्यूआरईयू के मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री शेखावत दिनभर राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान रहे। 120 बेड के आइसोलेशन सेंटर और अन्य व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते रहे। महापौर वनिता सेठ, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी सहित अनेक पार्षद यहां पर व्यवस्था में जुटे हुए थे।

ये भी पढ़े :- जीवन बचाने को सख्ती से लागू करें महामारी रेड अलर्ट कर्फ्यू-मुख्यमंत्री