शेखावत ने कार दुर्घटना के घायलों से वीडियो कॉल पर बात कर पूछी कुशलता
- केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने एम्स निदेशक से जाना घायलों का हाल
- बोले प्रकरण की स्वयं निगरानी करूंगा
जोधपुर, स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एम्स रोड पर कार दुर्घटना में घायल हुए लोगों और उनके परिजनों से वीडियो कॉल कर कुशलता पूछी। शेखावत ने एम्स निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा से फोन पर बात कर घायलों की जानकारी ली। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कार की चपेट में आकर एक व्यक्ति का निधन और 10 लोगों का घायल हो जाना अत्यंत निंदनीय दुर्घटना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन दोषी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रभावितों को त्वरित राहत प्रदान करे। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शेखावत ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए परिजनों को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा भी दिलाया है। शेखावत ने कहा कि मैं स्वयं इस प्रकरण की निगरानी करूंगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews