Doordrishti News Logo

मंत्री शेखावत जोधपुर पहुंचे, निवास पर आमजन से मुलाकात कर रहे हैं

जोधपुर, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत मंगलवार को देर रात जैसलमेर से जोधपुर पहुंचे। शेखावत अभी अजीत कॉलोनी स्थित निवास पर आमजन से मुलाकात कर रहे हैं। भाजपा मीडिया विभाग के अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि निवास स्थान पर आमजान की सुनवाई के बाद डीआरडीए हॉल में जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद मंत्री शेखावत मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु ’’श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि ’’ के राष्ट्रव्यापी महाअभियान के अन्तर्गत जोधपुर शहर जिला भारतीय जनता पार्टी की वृहद बैठक में शामिल होंगे।

Related posts: