Doordrishti News Logo

पूरे संसदीय क्षेत्र से होली की बधाई देने पहुंचे लोग

जोधपुर, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत होली के पावन पर अवसर पर तीन दिन जोधपुर में ही रहे। धुलंडी से एक दिन पहले शेखावत आस पड़ोस एवं परिजनो के साथ होलिका दहन कार्यक्रम में शामिल हुए।

धुलंडी के दिन रामा-श्यमा करने के लिए जोधपुर संसदीय क्षेत्र के लोग अजीत काॅलोनी स्थित निवास पहुंचे। शेखावत ने परिवार एवं मित्रों के साथ खूब गुलाल अबीर और फूलों से होली खेली। जोधपुर प्रवास के बाद शेखावत मंगलवार को राजसमन्द के लिए रवाना हो गए।

shekhawat played floral gulal holi with family and friends.

भाजपा के संभाग मीडिया प्रमुख अचलसिंह मेड़तिया ने बताया कि केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया। होली के दिन सिवांची गेट स्थित आजनेश्वर धाम जाकर आशीर्वाद लिया। बाद में यहां पर प्रसादी भी ग्रहण की।

shekhawat played floral gulal holi with family and friends.

होलिका दहन पर कोरोना वायरस के खात्मे की कामना करते हुए परिवार, आस पड़ोस और शुभचिंतकों के साथ परंपरागत रीति-रिवाज निभाए और होलिका दहन के कार्यक्रम में शामिल हुए।

खेली पुष्प-गुलाल की होली

धुलण्डी के दिन रामा श्यामा करने के लिए शेखावत के अजीत काॅलोनी स्थित निवास पर जोधपुर संसदीय क्षेत्र के गणमान्य लोग पहुंचे। अनेक लोग छोटे-छोटे समुह के रूप नाचते हुए होली के गाीत गाते आए और शेखावत को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

शेखावत ने निवास पर संसदीय क्षेत्र से आने वाले लोगों से गले मिलकर मुलाकात की और मिठाई खिलाकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर शेखावत ने कहा कि होली का त्यौंहार सभी रंगों की समानता का संदेश देता है। यह सभी वर्ग, वर्ण और जाति से उपर उठकर मानवता की एकता, समाज में समरसता और आपसी सौहार्द का त्यौहार है।

इस दौरान लंगा मांगणियार व शहनाई वादक सहित अनेक गायक शेखावत के निवास पर मौजूद थे। शेखावत के निवास पर होली के दिन उत्सव का माहौल रहा। भाजपा नेता, कार्यकर्ता और जनप्रतिनि उनको होली की बधाई देने निवास पहुंचे।

आमजन से मुलाकात,की जन सुनवाई

शेखावत ने होली के दिन ही रविवार की सुबह जोधपुर आवास पर संसदीय क्षेत्र की जनता से मुलाकात की, जन सुनवाई के दौरान उनकी चिंताएं व समस्याएं जानीं। आमजन से मिलकर उनकी परेशानियों को जानने-समझने का प्रयास किया।

Related posts:

राष्ट्रीय कर्मयोगी कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण

December 17, 2025

मंगलवार को जारी प्रारूप मतदाता सूची में 2043521 मतदाताओं का नाम सम्मिलित

December 16, 2025

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्र.2 तथा नराकास जोधपुर 2 में काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

December 13, 2025

जेन-जी थीम पर आधारित राजस्थान का पहला नवीनीकृत डाकघर आईआईटी जोधपुर का उद्घाटन

December 13, 2025

भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शनिवार को चलेगी

December 13, 2025

रेलवे ब्लॉक के कारण तीन ट्रेनें देरी से होगी रवाना,दो कैंसिल

December 12, 2025

भगत की कोठी-मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल ट्रेन आज से

December 12, 2025

जोधपुर होकर चलने वाली बीकानेर- मिरज सुपरफास्ट अब एलएचबी रैक से दौड़ेगी

December 12, 2025

वंदे मातरम गीत- जो बना स्वाधीनता का जयघोष

December 12, 2025