शेखावत ने मेहमानों को मिठाई खिलाकर दी दीपावली की बधाई
जोधपुर,शेखावत ने मेहमानों को मिठाई खिलाकर दी दीपावली की बधाई।केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दीपावली जोधपुर आवास पर मनाया। रूप चतुर्दशी पर शहर में रामा श्यामा के बाद आवास पर परिवार के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर लक्ष्मी पूजन किया। सोमवार को दीपावली रामाश्यामा पर स्नेह मिलन का कार्यक्रम हुआ।
यह भी पढ़ें – किराणा दुकान में चोरों ने 1.58 लाख की नगदी उड़ाई
इस दौरान बड़ी संख्या में संसदीय क्षेत्र से लोग शुभकामना देने आए। शेखावत ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर शेखावत ने कहा कि मेरे घर दीपावली मिलन के लिए आए क्षेत्रवासियों,शुभचिंतकों और कार्यकर्ता साथियों की आत्मीयता ने अभिभूत कर दिया। जनता का आशीर्वाद हर पर्व का सबसे बड़ा उपहार है। आपका मुझ पर विश्वास मेरी पूंजी है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews