केंद्रीय मंत्री के संसदीय क्षेत्र में 68 किलोमीटर सड़क का सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण होगा
जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने संसदीय क्षेत्र की चार प्रमुख सड़कों के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण के लिए 69.33 करोड़ रुपए (68 किलोमीटर) की राशि स्वीकृत कराई है। सेंट्रल रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) ने यह राशि स्वीकृत की है।
भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के प्रयासों से झालामण्ड- गुढा-खाराबेरा-पुरोहितांन,जोधपुर- तिंवरी-बालेसर-शेरगढ़, फलसूण्ड- शिव-शेरगढ़-साई-फलोदी और सरदारसमंद-कापरडा वाया चैपरा- लेनरा-हंगाव-ओलिवी रोड का सुदृढ़ीकरण-चौड़ीकरण हो सकेगा।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा, क्षेत्र के विकास के लिए सड़कों का अच्छा होना बेहद आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी स्पष्ट कहना है कि अच्छी सड़कें विकास को गति प्रदान करती हैं। शेखावत अपने संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर संकल्पबद्ध हैं।
जोधपुर जिले की इन सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण-चौड़ीकरण
मुख्य जिला मार्ग –121:- (झालामण्ड-गुढा-खाराबेरा-पुरोहितांन रोड) पर 1 से 11 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण होगा। इसमें जोजरी नदी पर पुल का निर्माण शामिल है। 11 से 15 किलोमीटर तक मार्ग को सिंगल से टू-लेन किया जाएगा। 14 किलोमीटर मार्ग के सदृढ़ीकरण की लागत 17.63 करोड़ रुपए आएगी।
स्टेट हाइवे- 95 :- (जोधपुर-तिंवरी-बालेसर-शेरगढ़) का 60 से 83 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण किया जाएगा। 23 किलोमीटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण-चौड़ीकरण की लागत 23.70 करोड़ रुपए आएगी।
स्टेट हाइवे- 65 :- (फलसूण्ड-शिव-शेरगढ़-साई-फलोदी) का 118 से 132 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण किया जाएगा। 14 किलोमीटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण-चौड़ीकरण की लागत 12 करोड़ रुपए आएगी।
मुख्य जिला मार्ग-12:- (सरदारसमंद-कापरडा वाया चैपरा-लेनरा-हंगाव-ओलिवी रोड) का 20 से 37 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण और पुनरुद्धार किया जाएगा। 17 किलोमीटर के सुदृढ़ीकरण-पुनरुद्धार की लागत 16 करोड़ रुपए आएगी।

एलिवेटेड रोड-एयरपोर्ट विस्तारीकरण एवं भारतमाल प्रोजेक्ट
भाजपा संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने जोधपुर संसदीय क्षेत्र की चार प्रमुख सड़कों के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण के लिए राशि स्वीकृत करवाने पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत का आभार व्यक्त किया। विदित रहे शेखावत ने जोधपुर के वर्षों पुराने एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को मंजूर करवाया था। शेखावत के प्रयास से ही केंद्र सरकार ने करीब 1750 करोड़ रुपए मंजूर किए। इस परियोजना में डबल डेकर एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी।
जोधपुर को 561 साल के इतिहास का सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट मिला है। एयरपोर्ट के विस्तार का कार्य भी शेखावत के प्रयासों से हो रहा है। इसी प्रकार शेखावत के प्रयासों से ही भारत माला परियोजना में जोधपुुर-अमृतसर- जामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग-754 के 636.800 किमी. 16655.85 करोड़ एवं जैसलमेर तनोट- रामगढ़- भादासर-जैलसमेर राष्ट्रीय राजमार्ग-68 के 193.523 किमी. 809.35 करोड़ का कार्य चल रहा है। इसी प्रकार जोधपुर-बर-बिलाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-112 पर 109.65 किमी. 1250.60 करोड़ और जोधपुर रिंग रोड़ 74.619 किमी. 1308.73 करोड़ का कार्य भी शेखावत के प्रयासों से संसदीय क्षेत्र में करवाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े – रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक की 101वीं वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न
