Doordrishti News Logo

सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद देहशोषण

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद देहशोषण। जिला पूर्व में एक महिला से सोशल मीडिया पर पहचान और दोस्ती के बाद उसका देहशोषण किए जाने का प्रकरण पुलिस में दर्ज हुआ है। पीडि़ता रविवार को थाने में पहुंची और केस दर्ज कराया।

अज्ञात शव की नौवें दिन भी नहीं हुई पहचान

महामंदिर पुलिस के अनुसार एक महिला ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी एक युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई और बाद में वो आपस में मिलने भी लगे।आरोपी युवक उसको मिलने के लिये नागौर और जोधपुर बुलाने लगा और तब आरोपी ने उसके साथ अनैतिक संंबंध भी बनाने शुरू कर दिये। आरोपी ने उसके कुछ अश्लील फोटो वीडियो भी बना लिये। करीब पन्द्रह दिन पूर्व आरोपी युवक ने उसको मिलने के लिये जोधपुर बुलाया और उसको पावटा में स्थित एक होटल में ले जाकर उसके साथ डरा धमका कर यौन शोषण किया।