लिव इन में रहने वाली महिला का यौन शोषण

जीरो नंबर एफआईआर जैसलमेर भेजी

जोधपुर(डीडीन्यूज),लिव इन में रहने वाली महिला का यौन शोषण। लिव इन रिलेशन में रखकर शादी का झांसा देकर देहशोषण करने का मुकदमा कमिश्नरेट के एक थाने में दर्ज कराया। पुलिस ने घटना स्थल जैसलमेर का होने के कारण मुकदमा दर्ज कर बिना नंबरी एफआईआर वहां अग्रिम जांच के लिये स्थानान्तरित कर दी।

इसे भी पढ़ें – छत पर कपड़े सुखाते महिला गिरी,अस्पताल में मौत

पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि करीब आठ नौ महिने पहले उसके साथ एक युवक ने दोस्ती की और उसको जैसलमेर से लेकर जोधपुर आया। जहां पर आरोपी ने लिव इन रिलेशनशिप और शादी करने का झांसा देकर देहशोषण और आर्थिक शोषण करता रहा।

आरोपी को शादी करने एवं लिव इन रिलेशनशिप को कानूनी दर्ज देने के लिये दबाव बनाना शुरू किया तो आरोपी ने उससे किनारा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने मामले को जैसलमेर स्थानांतरित कर दिया।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।