निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर के बैनर का विमोचन

  • केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया विमोचन
  • महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर 1 दिसम्बर से होगा शुरू

जोधपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर ग्लोबल रिलीफ सोसायटी एवं फेमिना वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में निःशुक्ल सिलाई प्रशिक्षण शिविर के बैनर का विमोचन रविवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के कर कमलों द्वारा हुआ।

ग्लोबल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी एवं फेमिना वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष रश्मि चौहान ने बताया कि 1 दिसंबर से महिलाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा जिसके बैनर का विमोचन आज केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर ग्लोबल रिलीफ सोसाइटी के संरक्षक निर्मल माथुर, उपाध्यक्ष नीता सोनी, संगीता बोहरा, विष्णु कुमार अरोड़ा, सद्दीक कायमखानी, जेठू सिंह चौहान, फेमिना वेलफेयर सोसाइटी की सचिव मीनाक्षी सोनी, सुमित गौड़, गोविंद बुरडक, ललित शर्मा, नारायण किशन, पुरोहित उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews