उप मुख्यमंत्री सहित कई विधायकों ने किया कपल ब्लड डोनेशन के पोस्टर का विमोचन
- रक्तदान का किया आह्वान
- बुधवार को होने वाले कपल ब्लड डोनेशन में 75 जोड़ों सहित 400 से ज्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),उप मुख्यमंत्री सहित कई विधायकों ने किया कपल ब्लड डोनेशन के पोस्टर का विमोचन। सबसे बड़ा दान किसी को अपना रक्त देकर उसका जीवन बचाना होता है। यह कहना है उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का। उप मुख्यमंत्री रविवार को हस्तशिल्प मेले में शिरकत करने जोधपुर पहुंचीं। मेले में उन्होंने कपल ब्लड डोनेशन कैम्प के पोस्टर विमोचन करते हुए कहा कि सबको जीवन में रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कैम्प के आयोजको को बधाई देते हुए सब से रक्तदान करने का आह्वान किया।
आयोजक बालाजी समर्पण संस्थान की अध्यक्षा डॉ.सीमा शर्मा ने बताया कि पिछले चार साल से कपल रक्त दान शिविर का आयोजन कर रहे हैं। हर साल 7 जनवरी को इस कैम्प का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष चतुर्थ कपल रक्तदान शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
डॉ.सीमा शर्मा ने बताया कि शिविर का आयोजन बुधवार 7 जनवरी को आखलिया चौराहा स्थित बालाजी हॉस्पिटल परिसर में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में 75 कपल्स सहित 400 से ज्यादा लोगों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस पहल का उद्देश्य केवल रक्तदान को बढ़ावा देना ही नहीं,बल्कि महिलाओं को अपने हीमोग्लोबिन के स्तर की जानकारी देना और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है ताकि महिलाओं में खून की कमी को दूर किया जा सके।
बार कौंसिल ऑफ राजस्थान कार्य समिति की बैठक सम्पन्न
डॉ.सीमा शर्मा ने बताया कि महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी एक गंभीर समस्या है। हमारा उद्देश्य है कि महिलाएं इस समस्या को पहचानें और समय पर रक्तदान जैसे सामाजिक कार्य में भाग लेकर न केवल दूसरों को जीवनदान दें बल्कि स्वयं भी स्वस्थ रहें। इसके लिए डॉ. शर्मा पिछले चार साल से लगातार महिलाओं को निःशुल्क डाइटरी सलाह और आयरन फोलिक एसिड की गोलियाँ खिला रही हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच के साथ-साथ उन्हें पोषण,विटामिन,स्वास्थ्य परामर्श और हेल्दी लाइफ स्टाइल के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस कपल रक्तदान के पोस्टर का विमोचन उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित,शिव विधायक रवींद्र सिंह भाटी,जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूरण कुमार शर्मा,जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रोफेसर पवन कुमार,डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु वैद्य गोविंद सहाय शुक्ला,रेरा जयपुर सदस्य एवं जज युधिष्ठिर शर्मा,साध्वी प्रीति प्रियवंदा,इंडियन फैशन डिज़ाइनर एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी आदि ने किया है।
