Doordrishti News Logo

स्क्रेप चोरी के आरोप में सात महिलाएं गिरफ्तार

आग लगी ऑटोमोबाइल एजेंसी से हजारों का स्क्रैप चोरी

जोधपुर,शहर की बासनी पुलिस ने बंद पड़ी एक ऑटोमोबाइल एजेेंसी या फैक्ट्री से हजारों को लोहे और एल्युमिनियम का स्क्रैप चुराने के आरोप में सात महिलाओं को पकड़ा है। सभी बासनी हड्डी मिल की रहने वाली हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर काफी मात्रा में स्क्रेप भी बरामद किया है। थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि सरदारपुरा प्रथम सी रोड निवासी ललित पुत्र बालकृष्ण लोहिया की एक ऑटोमोबाइल की फैक्ट्री कम एजेंसी बासनी द्वितीय चरण गली नंबर आठ में ललित एजेंसी ऑटो मोबाइल के नाम से है। उसकी एजेंसी में गत साल आग लगने पर लाखों का ऑटो पार्टस जलकर नष्ट हो गया था। जो कबाड़ मेें बदल गया। उसका क्लेम निस्तारण का कार्य चल रहा था। कुछ दिनों तक चार दीवारी के लिए चौकीदार को रखा गया था। मगर महिने भर पहले चौकीदार भी काम छोडकऱ चला गया। हाल में ललित लोहिया वहां चेक करने पहुुंचा तो कुछ महिलाएं चार दीवारी फांद कर अन्दर देखी गई। उसके जाने पर कुछ भाग गई और दो महिलाओं को रंगे हाथ पकड़ा था।

ये भी पढ़ें- 12 जुआरी पकड़े,57 हजार बरामद

थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि घटना में अब सात महिलाओं बासनी हड्डी मिल की सरोज पत्नी भीखाराम,माला पत्नी कुंदन,सुनीता पुत्री भंवरलाल,बेबी पत्नी रामलाल, इंद्रा पत्नी पप्पूराम एवं सुशीला पत्नी गंगाराम को पकड़ा गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: