Doordrishti News Logo

एजेंट के जरिए लगाए नौकर,3.50 लाख चुराने का आरोप

नौकर पिता पुत्र से पूछताछ में फिलहाल नहीं लगा पता

जोधपुर,शहर के पाल लिंक रोड स्थित अशोक नगर में एक कारोबारी के घर से 3.50 लाख रुपए संदिग्ध हालात में चोरी हो गए। उसने अपने दो नौकरों पर रुपए चुराने का आरोप लगाते हुए देवनगर थाने में मामला दर्ज करवाया। आरंभिक पड़ताल में नौकरों से भी पूछताछ में इसका खुलासा नहीं हो पाया है। घटना में देवनगर पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े- कुड़ी सेक्टर 2 में एक साथ टूटे तीन दुकानों के ताले

बताया गया कि नौकर पिता पुत्र हैं और बच्चे के साथ सेठ ने मारपीट करने के साथ धमकाया था। जिसके चलते उन्होंने काम पर जाना छोड़ दिया। देवनगर पुलिस ने बताया कि पाल लिंक रोड स्थित अशोक नगर में रहने वाले कारोबारी नितेश भंडारी पुत्र नेमीचंद की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि उसने एजेंट खुशाल के जरिए दो नौकरों लखनऊ उत्तरप्रदेश प्रदीप और आदित्य को काम पर रखा था। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि नौकर पिता पुत्र ने घर से रुपए चोरी कर लिए। पुलिस ने आरंभिक जांच में मामले को संदिग्ध माना है। नौकर भी लखनऊ से वापिस जोधपुर आ गए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews