Doordrishti News Logo

सीनियर पुरुष-महिला चैम्पियनशिप संपन्न

प्रथम नेशनल राउंडनेट (स्पाइक बाॅल) प्रतियोगिता

जोधपुर,प्रथम नेशनल राउंडनेट सीनियर पुरुष-महिला चैम्पियनशिप- 2022 का आयोजन सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोला बेरा, सूरसागर सम्पन्न में हुआ। राजस्थान राउंडनेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी ने बताया कि विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन पूनम सिंह शेखावत (अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष) के मुख्य आतिथ्य,टीके सिंह सचिव जिला ओलंपिक संघ की अध्यक्षता एवं जगप्रीत सिंह महासचिव नेशनल राउंडनेट फेडरेशन के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। राजस्थान राउंडनेट फेडरेशन की ओर से अतिथियों को सम्मानित किया गया। विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

सीनियर पुरुष-महिला चैम्पियनशिप संपन्न
फाइनल परिणाम

पुरुष वर्ग डबल्स इवेंट में राजस्थान ए प्रथम, राजस्थान बी द्वितीय एवं उत्तर प्रदेश तृतीय रहे। महिला वर्ग डबल्स इवेंट में उत्तर प्रदेश ए प्रथम, उत्तर प्रदेश बी द्वितीय एवं महाराष्ट्र तृतीय। सिंगल मुकाबलों में पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश प्रथम, मध्य प्रदेश द्वितीय एवं राजस्थान तृतीय। सिंगल महिला वर्ग मुकाबलों में उत्तर प्रदेश प्रथम, महाराष्ट्र द्वितीय एवं मध्य प्रदेश तृतीय रहे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: