वरिष्ठ पत्रकार विजय कल्ला अध्यक्ष नियुक्त

जोधपुर न्यूज पेपर संपादकों का दीपावाली स्नेह मिलन सम्पन्न

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),वरिष्ठ पत्रकार विजय कल्ला अध्यक्ष नियुक्त। एसोशियशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया की जोधपुर शाखा द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह कार्यकम आयोजित किया गया। इसके साथ ही नई कार्यकारिणी घोषित की गई। दीपावली स्नेह मिलन में आने वाले सभी संपादकों का एसोशियशन द्वारा स्वागत किया गया इसके साथ ही नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद हेतु सभी ने राजस्थान आज तक के संपादक विजय कल्ला के नाम पर सहमति दी।

सूरसागर विधानसभा में मतदाता सूची शुद्धिकरण कार्यशाला सम्पन्न

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दैनिक क्रमशः के संपादक प्रलयंकर जोशी,उपाध्यक्ष पद पर तेज प्रहार के संपादक राजेश शर्मा,सचिव पद पर ट्रू इंडिया के संपादक रंजन दईया,सहसचिव पद पर सवेरा राजस्थान के संपादक पाबूराम, कोषाध्यक्ष पद पर मेडिकल हलचल के संपादक मदनलाल शर्मा,प्रवक्ता पद पर राजस्थान जनसंपर्क के संपादक चेतन चौहान,सह प्रवक्ता पद पर सनसिटी प्रहरी के संपादक विक्रम चौहान,कार्यकारिणी सदस्य मनीष माथुर,सुरेश पनिया को जिम्मेदारी दी गई।

नवनियुक्त अध्यक्ष विजय कल्ला ने सभी संपादकों का आभार जताया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शीघ्र ही अन्य समाचार पत्रों के संपादक व मालिकों को कार्यकारिणी में जोड़ा जाएगा और एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। जोधपुर संगठन के पदाधिकारी प्रदेश कार्यकारिणी के अधिकारीयों से जयपुर जाकर रणनीति पर चर्चा करेंगे।

Related posts: