एसबीआई स्पेशल ब्रांच के गौरवशाली 70 वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठ ग्राहको का सम्मान
जोधपुर(डीडीन्यूज),एसबीआई स्पेशल ब्रांच के गौरवशाली 70 वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठ ग्राहको का सम्मान। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कचहरी परिसर स्थित स्पेशल ब्रांच द्वारा शाखा की स्थापना के 70 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वरिष्ठ ग्राहको को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बैंक द्वारा अपने पुराने और विश्वसनीय ग्राहकों का सम्मान कर उनके वर्षों के सहयोग को सराहा गया।
समारोह के मुख्य अतिथि शाखा के सहायक महाप्रबंधक संजय कुमार सुमन थे,जिन्होंने बैंक से 65 वर्षों से जुड़े 82 वर्षीय वयोवृद्ध समाजसेवी अर्जुनराज मेहता का माला पहनाकर एवं उपहार स्वरूप बैग भेंट कर आत्मीय सम्मान किया। मेहता बैंक के प्रारंभिक वर्षों से ही इसके नियमित ग्राहक रहे हैं और उन्होंने बैंक की सेवाओं के प्रति सदैव विश्वास एवं सहयोग बनाए रखा। इस अवसर पर शाखा के चीफ मैनेजर मंजू मुथा,देवीलाल चौहान, डिप्टी मैनेजर एसआर देवड़ा सहित बैंक के अनेक अधिकारी,कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अर्जुनराज मेहता न केवल एक वरिष्ठ बैंक ग्राहक हैं,बल्कि एक वरिष्ठ पेंशनर एवं प्रतिष्ठित प्रमुख समाज सेवी के रूप में भी उनकी पहचान है।
निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से की बैठक
उन्होंने दशकों से समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान में सक्रिय योगदान दिया है तथा सरकार की योजनाओं को निःस्वार्थ भाव से कियान्वयन करने में योगदान किया। इसलिए उन्हें जिला व राज्य स्तर पर अनेक मंचों से सम्मानित किया जा चुका है। बैंक द्वारा इस तरह के आयोजन सामाजिक सरोकार की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। उनकी उम्र कभी भी उनके कार्य के जुनून और समर्पण में बाधा नहीं बनी।
सेवा की यह भावना,कार्य के प्रति समर्पण और समाज के लिए उनका योगदान सभी के लिए एक आदर्श है। बैंक के सहायक महाप्रबन्धक संजय सुमन ने उनके उत्तम स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की कामना की तथा उनके इस अटूट जज्बे को ह्रदय से नमन किया।