Doordrishti News Logo

जोधपुर, आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर शहर के उम्मेद उद्यान (पब्लिक पार्क) में सीनियर सिटीजन मंच की ओर से पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। संयोजक शंकरलाल राठी ने बताया कि नरेंद्र कोठारी, गोविंद सिंह झाला और एडवोकेट विजय शर्मा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। उपस्थित सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित कर भारत माता और सुभाष चंद्र बोस के जयकारे लगाते हुए वंदेमातरम का उद्घोष किया। पर्यावरण प्रेमी प्रदीप शर्मा व 9 वर्षीय बालिका हिताक्षी कंसारा ने देश भक्ति और संदेशप्रद रचनाऐं प्रस्तुत कर सभी के रगों में जोश भर दिया। इस मौके शंकरलाल राठी के प्रस्ताव पर नरेंद्र कोठारी को सर्वसम्मति से संरक्षक नियुक्त किया गया। इस दौरान नरेंद्र कोठारी, गोविंदसिंह झाला, हीरालाल कंसारा, गुलाम फरीद, रईस अहमद, अनवर अली, रज्जा मोहम्मद, लतीफ, सलीम, सादीक अली, असफाक फौजदार, शफ्फी मोहम्मद, समद भाई, शंभुसिंह और जब्बरसिंह ने अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” नारे को बार बार दोहराते हुए उनका स्मरण किया।