बिल पास करवाने के एवज में मांगी रिश्वत राशि
जोधपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सेामवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ सहायक को पांच हजार की रिश्वत लिए जाने के आरोप में पकड़ा है। उसने यह राशि एरियर बिल पास करवाने के एवज में मांगी थी। उससे अब पूछताछ की जा रही है।
ब्यूरो एएसपी भोपालसिंह लखावत ने बताया कि ब्यूरो को पीएचईडी में कार्यालय सहायक अभियंता में लगे ड्रीलिंग एंड हैण्डपंप वाहन चालक सांवरमल जाट की तरफ से 9 जुलाई को शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इसमें बताया कि उसके चाचा सांवरमल छठे व सातवें वेतनमान एंव द्वितीय व तृतीय वेतनमान को बकाया भुगतान होना था। उनकी सेवा में व्यवधान होने से तनख्चाह कम आ रही थी।
उक्त वेतनमान के तौर उन्हें 25 लाख रूपए एरियर के बतौर आने है। मगर इसके बिल को पास करवाने के लिए वह कार्यालय में वरिष्ठ सहायक विक्रम शर्मा से मिला था। उनका वर्ष 2006 से चयनित वैतनमान भुगतान बाकी है। तब विक्रम शर्मा ने इसके लिए पहले से ही पांच हजार रूपए रिश्वत के बतौर ले लिए।
ब्यूरो एएसपी लखावत ने बताया कि बाद में शिकायत सत्यापन किए जाने पर विक्रम शर्मा ने दो हजार रूपए लिए थे। मगर वह परिवादी से पांच हजार और रिश्वत की मांग करने लगा। इस पर सोमवार को ट्रेप का आयोजन कर पीएचईडी के वरिष्ठ सहायक ड्रीलिंग एंड हैण्डपंप कार्यालय सहायक अभियंता में लगे वरिष्ठ सहायक विक्रम शर्मा को पांच हजार रूपए रिश्वत लिए जाने के आरोप में पकड़ा गया। अब उससे पूछताछ की जा रही है। रूपए उसकी शर्ट की जेब से बरामद हुए।
>>> कलाकारों ने टीशर्ट पर पेन्टिंग बना कर रंग मल्हार पर्व के जरिये अच्छी वर्षा की कामना का दिया संदेश
