जोधपुर, भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो ने गुरूवार को नगर निगम उत्तर में संस्थापन विभाग में लगे वरिष्ठ सहायक को अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि जयनारायण वाल्मिकी 30 जून 2021 को नगर निगम से सेवानिवृत्त हुआ था। उसकी पेंशन के कागजात अभी तक तैयार नहीं हुए हैं। जयनारायण ने इसके लिए संस्थापन शाखा के वरिष्ठ सहायक राजेश बारासा से संपर्क किया। बारासा ने उससे पेंशन के कागज तैयार करने के लिए 21 हजार रुपए की रिश्वत देने की मांग की।

नगर निगम उत्तर संस्थापन

जयनारायण ने दस अगस्त को एसीबी से संपर्क किया था। तब हाथों हाथ रिश्वत मांगने की शिकायत की पुष्टि हो गई। बुधवार को एसीबी ने जयनारायण को पांच हजार रुपए के साथ बारासा के पास भेजा। नगर निगम भवन के पीछे के गेट के बाहर की तरफ बारासा ने जयनारायण से पांच हजार रुपए ले लिए थे। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

ये भी पढें – एबीवीपी ने एक गाँव-एक तिरंगा अभियान का किया पोस्टर विमोचन

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews