जोधपुर, विश्व जादू दिवस पर प्रतापनगर स्थित जादू भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
भारतीय जादू कला अकादमी के अध्यक्ष जादूगर गोपाल की अध्यक्षता में आयोजित इस विचार गोष्ठी में मारवाड़ के अनेक जादूगरों ने भाग लिया। इस मौके विश्व प्रसिद्ध जादूगर स्व. पीसी सरकार को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
जादूगर गोपाल ने कहा कि जादू कला धीरे-धीरे लुप्त हो रही है। इसके लिए सभी जादूगरों को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए। सरकार से हमारी मांग है कि जादू कला को जीवित रखने के लिए उसे संरक्षण दे तथा ललित कला का दर्जा दे। इस अवसर पर सिरसा के जादू मर्मज्ञ मुंजाल, मायावी दुनिया के संपादक जादूगर प्रहलाद राय, पाली के भैरोसिंह कुंभावत, सुमेरपुर के जादूगर छोटे सरकार सहित जोधपुर के अनेक जादूगरों ने अपने विचार रखे।