ट्रेडमार्क पंजीकरण और आपत्ति के उत्तर का प्रारूपण विषयक सेमिनार सम्पन्न

जोधपुर,भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान के उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद अंतर्गत आने वाले जोधपुर चैप्टर द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार में संस्थान के कंपनी सचिवों ने हिस्सा लिया।

संस्थान के सचिव देवेंद्र वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष दीपक केवलिया ने की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीएस मयंक जैन थे जिन्होंने ट्रेडमार्क पंजीकरण और आपत्ति के उत्तर का प्रारूपण जैसे विषय पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में सचिव देवेंद्र वैष्णव एवं  कोषाध्यक्ष  तरुण अग्रवाल ने सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौक़े पर पूर्व अध्यक्ष धीरेन्द्र शर्मा,अनिकेत तातेड़, रुपाली बोहरा,मोनू तोषनीवाल, सिद्धार्थ व्यास,अम्बिका लोहानी,शिव कुमार बोहरा,गिरीश कुमार बोहरा, प्रतिभा ओसवाल,देवेश भाटी सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews