Doordrishti News Logo

जोधपुर, राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, जयपुर के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा संचालित खेल अकादमियों के संचालन के लिए विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों की चयन स्पर्धा का आयोजन 22 से 23 सितम्बर, 2021 को प्रातः 8.30 बजे उम्मेद राजकीय स्टेडियम में होगा।

जिला खेल अधिकारी शरद टाक ने बताया कि बालक बास्केटबॉल अकादमी जैसलमेर एवं बालक हैण्डबॉल अकादमी जैसलमेर (बालक वर्ग में 13 वर्ष से 18 वर्ष तक एवं बालिका वर्ग में 13 वर्ष से 17 वर्ष) तथा बालक बास्केटबॉल अकादमी सीनियर वर्ग (18 वर्ष से 20 वर्ष) जयपुर के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन संभाग मुख्यालय जोधपुर पर रखा गया है। चयन स्पर्धा के लिए राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा खेलवार चयन समिति का गठन किया गया है, खिलाड़ियों का चयन फिजिकल एवं स्किल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।

सीनियर वर्ग बास्केटबॉल की अकादमी जयपुर में संचालित की जायेगी उसमें नेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ियों को ही लिया जायेगा जिनकी आयु सीमा अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए। इसमें एसजीएफआई मेडलिस्ट, विश्वविद्यालय या जोनल मेडलिस्ट सीनियर नेशनल प्रतियोगिता के खिलाड़ी व ओपन नेशनल मेडलिस्ट को अवसर प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी को आयु प्रमाण व मूल निवास प्रमाण व खेल योग्यता प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे। खिलाड़ी राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। कोविड-19 के निर्देशों की पालना अनिवार्य होगी तथा खिलाड़ी को आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट साथ लानी होगी।

ये भी पढें – पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर रही छात्रा ने लगाया फंदा

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: