selected-candidate-appointed-as-probationer-trainee-for-a-probationary-period-of-2-years

चयनित अभ्यर्थी 2 वर्ष की परिवीक्षाधीन अवधि के लिए प्रोबेशनर प्रशिक्षणार्थी नियुक्त

जोधपुर,पटवार सीधी भर्ती परीक्षा- 2021 में अंतिम रूप से चयनित 4143450, 3294193, 4345213 एवं 3195724 रोल नम्बर वाले अभ्यर्थियों को जोधपुर जिला आंवटित किये जाने के फलस्वरूप इनको पटवारी पद पर 2 वर्ष की प्रोबेशन अवधि के लिए प्रोबेशनर प्रशिक्षणार्थी के रूप में नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है।

जिला कलक्टर (भू-अभिलेख) द्वारा जारी आदेश के अनुसार अभ्यर्थियों का नियुक्ति आदेश उनके निवास स्थान पर प्रेषित किया गया है। इन अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने मूल दस्तावेज मय चिकित्सक द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एवं पुलिस विभाग द्वारा जारी चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र की जांच/सत्यापन सम्बन्धी दस्तावेजों के साथ 7 अक्टूबर तक जिला कलक्टर (भू अभिलेख) कार्यालय में करवा कर 10 अक्टूबर को जिला कलक्टर (भू अभिलेख) कार्यालय,जोधपुर में स्वयं उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। चयनित अभ्यर्थी अपना नियुक्ति आदेश जिला कलक्टर कार्यालय,की भू-अभिलेख शाखा में स्वयं उपस्थित होकर भी प्राप्त कर सकते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews