फूडडिलिशियस में सीमा और समकित रहे अव्वल

जोधपुर,सरदारदून पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत कक्षा 4 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने हाउस का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लिया। कक्षा 6 से 8 ने ग्रुप डिस्कशन तथा कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने पीपीटी, कक्षा 4 से 12 के विद्यार्थियों ने फूड डीलिशियस में उत्साह से भाग लिया।

ये भी पढ़ें-महिला मंडल ने उठाया 11 कन्याओं के विवाह की जिम्मेदारी

निर्णायक प्राचार्या डॉ.मयूरी खत्री,शाहिस्ता खान,प्रदीप कंसारा, विंध्या चौहान,सोमेश खत्री,दीपाली मेड़तिया, कुसुम बैध,सोनिया विधानी व जितेन्द्र राजावत थे। प्राचार्या डॉ. मयूरी खत्री विद्यार्थियों के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने पर अभिभावकों की सराहना की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews