Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल के बाहर अपनी ड्यूटी खत्म कर घर की तरफ लौट रहे सिक्युरिटी गार्ड की बाइक को एक इनोवा के चालक ने टक्कर मार दी। इस पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एमडीएमएच के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया है। सिक्युरिटी गार्ड फौज से सेवानिवृत है। फिलहाल उसका उपचार जारी है। शास्त्रीनगर पुलिस थाने की एमडीएमएच चौकी के कांस्टेबल गंगाराम ने बताया कि मूलत: बिहार के भोजपुर स्थित नंदपुर का रहने वाला सुरेशचंद यादव पुत्र कृष्णदेव यादव यहां एमडीएमएच में सिक्युरिटी गार्ड पर कार्यरत है। आज सुबह छह बजे ड्यूटी खत्म कर वह अपनी बाइक लेकर अस्पताल से निकल रहा था। तब अस्पताल के मैन गेट के सामने ही एक इनोवा के चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में वह घायल हो गया। तब आस पास एकत्र हुए लोगों ने उसे ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। फिलहाल उपचार जारी है। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और गाड़ी को जब्त किया गया। टक्कर से बाइक भी क्षतिग्रस्त हो

गई।