प्रभारी सचिव ने किया बिलाड़ा क्षेत्र का निरीक्षण
- अवैध कनेक्शन पर हो प्रभावी कार्यवाही
- अंतिम छोर तक बिना किसी बाधा के पानी की हो सुचारू आपूर्ति
जोधपुर,प्रभारी सचिव ने किया बिलाड़ा क्षेत्र का निरीक्षण।राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जोधपुर जिला प्रभारी सचिव दिनेश कुमार ने बुधवार को बिलाड़ा क्षेत्र में दांतीवाड़ा पंपिंग स्टेशन,कापरडा में जल जीवन मिशन के कंप्लीट वर्क,ट्रॉमा सेंटर एवं राजकीय आईजी महिला चिकित्सालय, बिलाड़ा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें – राजस्थान 10वीं बोर्ड का परिणाम घोषित
प्रभारी सचिव दिनेश कुमार ने दांतीवाड़ा पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंपिंग स्टेशन से आसपास के क्षेत्र में की जा रही पानी सप्लाई,इस के तहत कवर गांवों की जानकारी सहित अन्य व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान उन्होंने फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर अवैध कनेक्शन को हटाने के लिए संबधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि पानी की आपूर्ति बिना किसी बाधा के अंतिम छोर तक हो सके।
निरीक्षक के दौरान प्रभारी सचिव कुमार ने कापरडा में जल जीवन मिशन के तहत कंप्लीट कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांव के टेल एंड पर जाकर पानी की सप्लाई को चेक किया। उन्होंने हीटवेव और बढ़ती गर्मी को देखते हुए संबधित अधिकारियों को पानी की सप्लाई की समय सीमा 15 दिन से घटा कर 7 दिन करने के निर्देश दिए,ताकि आमजन को राहत मिले सके।
प्रभारी सचिव ने राजकीय ट्रॉमा सेंटर के एमओटी एवं ओपीडी,सामान्य वार्ड,पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड एवं राजकीय आईजी महिला चिकित्सालय,बिलाड़ा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी वार्डों में सफाई सहित परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई रखने एवं मरीजों को बेहतर इलाज सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं देने के निर्देश दिए।
उन्होंने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों एवं उनके रिश्तेदारों से बातचीत कर निशुल्क दवा,निशुल्क जांच सहित अन्य सुविधाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने सभी वार्ड्स में नियमित साफ़ सफाई,समय पर चद्दर बदलने,शीतल पेयजल,मरीजों के परिजनों के लिए पर्याप्त छाया की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें – रेलवे ने तीन और ट्रेनों में स्लीपर कोच बढ़ाए
जनसुनवाई कर आमजन की सुनी समस्याएं
प्रभारी सचिव दिनेश कुमार ने बिलाड़ा की पशु चिकित्सा उप केंद्र ग्राम पंचायत पिचियाक में जन सुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी,बिजली,स्वास्थ्य,शिक्षा से संबधित अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। गांव में पानी की टंकी बनवाने, आबादी क्षेत्र से क्षतिग्रस्त विद्युत ट्रांसफार्मर हटवाने,खाद्य सुरक्षा के पात्र एवं अपात्र परिवारों के नाम जुड़वाने एवं हटवाने, किसानों के मुआवजा से संबंधित मामले, नर्सरी से पौधारोपण के लिए पर्याप्त पौधे उपलब्ध करवाने,गौशाला के लिए भूमि आवंटन,गांव के मुख्य तालाब के पास की व्यवस्था दुरस्त करने, बालिका विद्यालय हेतु भूमि आवंटन सहित अन्य समस्याओं की और सभी का ध्यान आकृष्ट किया। प्रभारी सचिव ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर की उचित एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल,आईएएस प्रशिक्षु अक्षत कुमार सिंह,अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन लाल योगी,उपखंड अधिकारी बिलाड़ा मृदुला शेखावत, तहसीलदार बिलाड़ा आकांक्षा गोदारा,जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण प्रकाश चौहान उपस्थित थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews