जोधपुर,केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र में नवारक्षियों को दलजीत सिंह ढिंढसा,उप महा निरीक्षक प्राचार्य की अध्यक्षता में पीएचसी, नारवा, जोधपुर द्वारा कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाई गई। इस अवसर पर पीएचसी, एचसीडब्ल्यु, नारवा जोधपुर के डॉ अभिषेक व्यास, डाँ सुरेश बौगड़ा, वीणा कला, एएनएम चन्द्रकान्ता, एएनएम सम्पतराज शर्मा, एमपीडब्ल्यू जसराज उपाध्याय, डीईओ एवं सुनिल शर्मा, वार्ड बॉय द्वारा वेक्सीनेशन किया गया।

रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र

उप महानिरीक्षक प्राचार्य द्वारा डॉ अभिषेक व्यास को स्मृति चिन्ह एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कोविड वैक्सीन लगाने के उपरांत 400 नवारक्षियों को कोविड-19 वैक्सीन का अंतिम प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र

कोविड-19 वैक्सीनेशन के अवसर पर इस संस्थान के एड्जुटेंट संजय कुमार, सहा. कमा. गिरधारी लाल जाट, सहा. कमा. हनुमान राम, सहा. कमा. सहित सभी पैरा मेडिकल स्टाँफ द्वारा भी सहयोग किया गया। वैक्सीनेशन के अंत में दलजीत सिंह ढिंढसा उप महानिरीक्षक प्राचार्य ने इस अभियान में शामिल नारवा, पीएचसी एचसी डब्ल्यु जोधपुर के सभी स्टाँफ का आभार व्यक्त किया।

रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र

>>>छोटे किसानों के लिए ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रों की फ्री रेंटल स्कीम