स्काउट व गाइड ने ली दीक्षा

पाल रोड स्थित संत देवा राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ आयोजन

जोधपुर,निष्काम सेवा,अटूट कर्तव्य निष्ठा,राष्ट्र के प्रति मनसा वाचा कर्मणा समर्पण भाव को विकसित करने के उद्देश्य से सन्त देवाराम पब्लिक सीसै विद्यालय में बुधवार को स्काउट व गाइड को दीक्षा दी गई। भारत स्काउट और गाइड के लीडर नारायण सिंह,कमाडिंग आफिसर निशु कंवर के नेतृत्व में एवं विद्यालय प्राचार्य शिल्पा पुरोहित के निर्देशन में स्काउट दीक्षा समारोह समायोजित किया गया।

यह भी पढ़ें – वृद्धा चौक में सोई थी चोर 1.24 लाख की नगदी व लाखों के जेवर ले गए

इस दीक्षा समारोह में रेंजर,रोवर,कब, बुलबुल,स्काउट एवं गाइड ग्रुप के रूप में विद्यालय के कुल 117 छात्र-छात्राओं ने अटूट निष्ठापूर्वक राष्ट्रहित में समर्पित होकर सेवा करने की शपथ ली। इस अवसर पर प्राचार्य शिल्पा पुरोहित ने अतिथियों एवं स्काउट पदाधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को राष्ट्र सेवाधर्म के महत्त्व से अवगत कराया। खेलकूद,पद संचलन,अनुशासन एवं सामूहिक राष्ट्रवन्दन गीत आदि के माध्यम से कार्यक्रम की रोचकता प्रेरणादायक बन पड़ी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews