जोधपुर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जोधपुर द्वारा आयोजित नेशनल ग्रीन योजना के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री एवं वृक्षारोपण अभियान के तहत जोधपुर जिले के इको क्लब प्रभारी एवं स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए पूर्व महापौर डॉ संगीता सोलंकी ने कहा कि हम स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रह पाएंगे। इस हेतु अपने घर के साथ बाहर के वातावरण को भी स्वच्छ रखना होगा। वातावरण को शुद्ध रखने के लिए प्लास्टिक का उपयोग बंद करें और उसके स्थान पर अन्य विकल्पों की खोज करें। कपड़े व कागज की थैलियों का अधिकाधिक उपयोग करें। दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर इको क्लब पांचला खुर्द के प्रभारी मूलाराम सुथार द्वारा अपने विद्यालय में विकसित गार्डन का प्रेजेंटेशन देते हुए वृक्षारोपण एवं उनके रखरखाव व किचन गार्डन की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्लास्टिक टाइड टर्नर की चैंपियन शील्ड प्राप्त सजाड़ा की इको क्लब प्रभारी कांता शर्मा ने प्लास्टिक का उपयोग कम करने, बेकार वस्तुओं का सदुपयोग करने के उपाय बताए। शर्मा ने कहा प्लास्टिक वेस्ट सामग्री का उपयोग पक्षियों के परिंडे, घोंसले बनाने व गमले लगाने इत्यादि में किया जा सकता है। इसका उपयोग रीसाइक्लिंग में भेज कर सड़कें इत्यादि बनाने में भी किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन सीओ स्काउट व गाइड छत्तर सिंह पिडियार एवं सुयश लोढा ने किया।