सडक सुरक्षा माह में ग्रामवासियों को किया जागरूक

जोधपुर, यातायात सड़क सुरक्षा माह में ग्रामवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिचाखुर्द पंचायत समिति लूणी जोधपुर की गाइड कैप्टन शशि शर्मा के नेतृत्व में गाइड, बुलबुल, छात्र एवं छात्राओं द्वारा जनचेतना रैली निकाली गई। रैली को प्रधानाचार्य रूपाराम राठौड़ एवं समस्त स्टाफ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना  किया।

Scout guide holds public awareness rally under road safety campaignयह रैली स्थानीय विद्यालय से सती माता का थान, गांव का आम चौराहा, रावणा राजपुतों का बास, देवासियों का बास, मुख्य सड़क से होते हुए मुख्य बस स्टैंड से वापस विद्यालय प्रांगण में पहुंच कर शपथ समारोह के साथ संपन्न हुई। रैली में गाइड बुलबुल एवं अन्य विद्यार्थियों के द्वारा हेलमेट  जरूर पहने,वाहन चलाते समय फोन पर बातचीत न करें,सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा इत्यादि नारों के साथ जन जागरुकता का कार्य किया गया। रैली में भूपेन्द्र सिंह, अब्दुल रहमान, मंजु कंवर, केतुबाई, रेखा कंवर का विशेष सहयोग रहा। गाइड कैप्टन एवं इको क्लब प्रभारी शशि शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। रैली में ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिसर हनुमान सिंह राजपुरोहित की ओर से पेंपलेट, स्टीकर व बैनर का सहयोग प्राप्त हुआ।