scout-guide-guard-of-honor

स्काउट गाइड ने गार्ड ऑफ ऑनर

  • जी-20 समिट में भाग लेने आने लगे अतिथि
  • -राजस्थानी परम्परा से हुआ स्वागत

जोधपुर,जी-20 समिट में भाग लेने के लिए अतिथियों का जोधपुर आने का क्रम शुरू हो गया। इस आयोजन में स्काउट एंड गाइड को भी सेवा का मौका मिला है। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला जोधपुर की सीओ गाइड निशु कंवर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आयोजित जोधपुर में हो रहे जी-20 समिट में स्काउट एंड गाइड को भी सेवा का मौका मिला है। इस मौके पर एयरपोर्ट पहुंचे अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए रोवर रेंजर ने सभी अतिथियों का राजस्थानी परंपरा से तिलक कर साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें- एमजीएच के मेडिकल ज्युरिट डॉक्टर से मारपीट,50 हजार छीने

निशु कंवर ने बताया कि 29 जनवरी से शुरू हुई यह सेवा 4 फरवरी तक जारी रहेगी। इस अवसर पर डॉ ममता पवार रेंजर के साथ उपस्थित थी। इसी के साथ उमेद भवन में आयोजित कार्यकम में स्काउट गाइड घूमर नृत्य की प्रस्तुति भी देंगे। इस अवसर पर अवंतिका,लोकेश,सोनिया, चंद्रकांता, प्रियंका आदि उपस्थित थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews