Doordrishti News Logo

महीने में 10 तारीख को एक बार लगनेवाला हाट बाजार की शुरूआत

जोधपुर, शहर में कोरोना के कारण बंद पड़ी व्यापारिक गतिविधियां अब पटरी पर आने लग गई है, लेकिन स्ट्रीट वेंडर्स की सुध नगर निगम ने अब तक नही ली। घण्टाघर से बेदखल हो चुके वेंडर्स पहले ही बेरोजगारी का दंश झेल रहे थे,ऊपर से कोरोना के कहर ने कमर तोड़ कर रख दी।

महीने में एक दिन सजने वाला तारघर का 10 तारीखी बाजार भी बंद हो गया। यूं तो कोरोना काल में सभी व्यापारिक गतिविधियां बंद हो गई थी, लेकिन अब तो खुल गई। ये वेंडर्स आज भी रोजीरोटी के लिए भटक रहे हैं। महीने में एक दिन तारघर पर लगने वाले फुटपाथी हाट बाजार को नगरनिगम ने खोलने की अनुमति अब भी नही दी है। आखिर इन वेंडरों का दर्द स्काउट गाइड प्रशासन ने समझा और सकारात्मक सोच से इन्हें अपने परिसर में 10 तारीखी फुटबारी हाट बाजार लगाने की अनुमति दी। टीवीसी सदस्य ओमप्रकाश देवड़ा ने बताया कि नगर निगम की तरफ से पिछले वर्ष फरवरी के बाद स्ट्रीट वेंडर्स को हाट बाजार गांधी मैदान में नहीं लगाने दिया जबकि कोरोनो काल के बाद शहर में सभी छोटे बड़े दुकान, शो रूम खुल गए। स्ट्रीट वेंडर्स को नगर निगम प्रशासन ने कारोबार करने की छूट अब तक नहीं दी। शहर के स्काउट्स गाईड प्रशासन ने सकारात्मक सोच के साथ स्ट्रीट वेंडर्स को अपनी आजीविका चलाने के लिए हाट बाजार लगाने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स को बुलाकर अपने मैदान में हाट बाजार लगाने की छूट दी। जिससे हर महीने दस तारीख को लगने वाला हाट बाजार की राह आसान हुई। ओर स्ट्रीट वेंडर्स को राहत मिली।